न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पेट्रोल एंव डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा Covid-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी के साथ साइकल रैली का आयोजन किया गया। रैली कांग्रेस कार्यलय बंजरिया पंडाल स्थित शहीद स्मार्क से गाँधी चौक व हॉस्पिटल चौक होते हुए कचहरी चौक तक आयोजित किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा के पेट्रोल-डीजल के मूल्य में अभूतपूर्व बढोत्तरी कर केंद्र सरकार जनता से जबरन वसूली कर रही है, लॉकडाउन के पिछले तीन महीने के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार अनुचित बढोत्तरी की जा रही है, मई 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु प्रति लीटर एंव डीजल पर 3.46 रु प्रति लीटर था, पिछले छः सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पे उत्पाद शुल्क में 23.78 रु प्रति लीटर एंव डीजल पर 28.37 रु प्रति लीटर अतिरिक्त बढोत्तरी कर आम नागरिकों के गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है।
रैली के पश्चात माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया। इस अवसर पे पूर्व विधायक सुरेश मिश्र, अजय वर्मा, इफ्तेखार खान, मुमताज अहमद, प्रोफेसर विजयशंकर पांडे, विजयकांतमणि त्रिपाठी, सरफराज आलम, धनंजय तिवारी, डॉ ज्याउलहक, बिट्टू यादव, नेयाज अहमद खान, कमलेश्वर गुप्ता, एजाज अहमद, विनय उपाध्याय, अरुण यादव, विश्वनाथ चौरसिया, प्रीतम अग्रवाल, जमाल मुस्तुफा उर्फ पुट्टू बाबू, दिलनवाज रशीद, डॉ शमिमुलहक, आकाश यादव, अजीत श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थें।