न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतीहारी/ बिहार :
रेलने स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मेतिहारी सांंसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज से 45 साल पहले आज के दिन देश में आपातकाल लगाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता की कुर्सी के लिए आपातकाल के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। जिससे दुनिया में भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को बदनाम कर दिया गया। सांसद श्री सिंह मोतिहारी नगर भवन में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित 25 जून आपातकाल दिवस पर जेपी सेनानियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विनय कुमार वर्मा, राजीव शंकर वर्मा, प्रमोद शंकर सिंह, ध्रुव प्रसाद, गणेश प्रसाद, कुमार शिवशंकर, बलदेव प्रसाद, विजय जायसवाल, मिथिलेश कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
मौके पर कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री द्वय डॉ. लाल बाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक पंकज सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि यादव सहित रवि यादव, बबलू पासवान, राकेश सिंह, रोहित सिंह, अमित कुमार, सरदार संदीप सिंह,अनुपम ठाकरे, लकी श्रीवास्तव, कुमारगौरव मोनू, पूजेश श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, रूही कुमारी, पवन सिंह, सनी सिंह, सागर शुभम, राजू सिंह पटेल, दीपक शर्मा, सुमन कुमार पांडेय, राजीव कुमार, मोनू चौरसिया, विक्की सिंह, डॉ. धर्में द्र ओझा, तरुण साहनी एवं बिक्की तिवारी, आशीष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।