न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : तुरकौलिया- मोतिहारी/ बिहार :
बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां, तुरकौलिया थाने में छापेमारी हुई है। छापेमारी की भनक मिलते ही थानेदार थाना छोड़कर फरार हो गया है। मोतिहारी एसपी नवीन कुमार झा के आदेश पर एएसपी शैश मुख्यालय शैशव यादव के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार शराब पकड़ने के एक मामले में तुरकौलिया थाने में छापेमारी हुई है। एएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब बरामद होने पर केस दर्ज नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। थानाध्यक्ष पर कारोबारी से मिलीभगत का आरोप है। छापेमारी में दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।उकी मौजूदगी में मालखाना सील किया गया है। हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।
धावा दल ने नौ घण्टे तक तुरकौलिया थाना में छापेमारी किया। थाना में रखे शराब की एक एक पाउच व बोतल का मिलान किया। करीब 1000 लीटर देशी व विदेशी शराब बगैर जप्ती सूची के मिलने के बाद सुबह चार बजे तक धावा दल कागजी प्रक्रिया कर वापस लौटी। आज एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपेगा धावा दल।
विभागीय सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष नवनीत कुमार पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। थानाध्यक्ष पर एफआईआर हो सकती है। अब एसपी के आदेश का सबको इंतजार है। समाचार सम्प्रेषण तक थानाध्यक्ष नवनीत कुमार फरार ही थे।