न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय तथा ब्रावो फाउंडेशन एवं ब्रावो फार्मा के द्वारा पूर्वी चंपारण के प्रवासी भाइयों एवम बहनों के लिए रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 24.06.2020 दिन बुधवार को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक स्थानीय नगर भवन के प्रसाल(टाउन हॉल)मोतिहारी में किया जा रहा है।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के चलते देश के विभिन्न कोने से चम्पारण वापस आये भाइयों व बहनों के लिए यह रोजगार मेला रोजगार के क्षेत्र में सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
श्री पांडेय ने आगे बताया कि रोजगार को 19 विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है जिसमें योग्य व अनुभवी अभ्यर्थियों को जरूरी कागजात एवम बॉयोडाटा के साथ रोजगार मेला में ससमय पहुँचने के लिए ब्रावो फाउंडेशन एवं ब्रावो फार्मा आमंत्रित करता है।
रोजगार के जो 19 श्रेणी हैं वो इस प्रकार से है। कॉल सेंटर रिक्त पद 04, डाटा एंट्री ऑपरेटर 02, डाइटीशियन एंड नूट्रिशनिस्ट 01, ड्राइवर 05, स्किल्ड लेबर 05, इलेक्ट्रीशियन इंगजेड इन कंस्ट्रक्शन 01, सिविल इंजीनियर इन कंस्ट्रक्शन साइट 01, सिविल वर्कर इन कंस्ट्रक्शन 05, फाइनेंसियल एडवाइजर 01, पैरामेडिकल स्टाफ 03, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री वर्कर 06, नर्सेज 03, टेम्पररी अनस्किल्ड वर्कर फ़ॉर कंस्ट्रक्शन 05, फिमेल स्टाफ फॉर मास्क एंड प्रोटेक्टिव गियर 13, सिक्योरिटी सर्विसेज 50, हाइवा ड्राइवर 04, जूनियर साइट इंजीनियर 01, ग्रेडर ऑपरेटर 01, अस्सिस्टेंट अकाउंट्स 02
उपरोक्त सभी पदों के लिए आगामी बुधवार को सभी रिक्त पदो के योग्य अभ्यर्थियों से बायो डाटा लिया जाएगा तद्नोपरांत तिथी निश्चित कर योग्य उम्मीदवारो को सुचित कर इंटरव्यू के लिय बुलाया जाएगा और योग्य चयनित प्रवासी बेरोजगारो को रोजगार दिया जाएगा।