न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी के समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। श्री झा ने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ की सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय किए जाएं। आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 22 अंचलों में संभावित संकटग्रस्त समूह का आकलन कर लिया गया है। वर्तमान में उपलब्ध सरकारी नावों की संख्या 54 एवं इकरारनामा किए गए निजी नाव की संख्या 153 है। संसाधन मानचित्रण कर लिया गया है एवं शरणस्थली के रूप में अंचलवार 347 ऊंचे स्थलों की पहचान की गई है। पीएचईडी विभाग के सौजन्य से हैंडपंप का संधारण कार्य प्रगति पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु मोबाइल मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा सभी संबधित विभागों को आपदा प्रबंधन के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है एवं आवश्यतानुसार संधारण कार्य प्रगति पर है। तटबंध के प्रत्येक किलोमीटर पर गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
बैठक में उपस्थित सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक,हरसिद्धि राजेन्द्र कुमार रामचन्द्र सहनी, सचिद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू प्रसाद यादव, विधान परिषद सदस्य राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता आदि ने बाढ़ पूर्व तैयारी क्रम में अपने विचार रखे।
प्रभारी मंत्री ने कोविड 19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावकारी ढ़ंग से निपटने में जिला प्रशासन की भूमिका की सराहना की। कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी क्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर जिला प्रशासन अवश्य गौर करेगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि कोरोना से संक्रमित सक्रिय लोगों की संख्या तीस ह। 120 लोग ठीक हो चुके हैं। मृत व्यक्ति की संख्या एक है। स्क्रीनिग की कुल संख्या 696903 है। पंचायत राज विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्राम पंचायत में प्रत्येक परिवारों के बीच मास्क, साबुन का वितरण कार्य प्रगति पर है। क्वरांटाइन सेंटरों पर आवासित श्रमिकों में से 34007 को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है एवं 17 हजार नौ सौ सोलह श्रमिक मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न कार्यों में संलग्न है। बिहार कोरोना तत्काल सहायता ऐप के माध्यम से सहायता प्राप्त व्यक्तियों की संख्या 119660 हैं।
बैठक में सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।