न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बंजरिया स्थित एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रक्सौल मंडल अध्यक्ष वरुण सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए बेतिया सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा। कार्यकर्ताओ में मत भिन्नता को लेकर उन्होंने सभी बातों को भुलाकर एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील की।
वही नरकटिया विधानसभा प्रभारी सह विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही। बैठक में अन्य बातों के अलावा मोदी सरकार- 2 के कार्यो को प्रधानमंत्री के पत्र के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चुनाव की तैयारी हेतु जनसंपर्क अभियान को तेज करने की बात कही गई।
मौके पर शैलेन्द्र मिश्रा, गणेश यादव, संतोष सिंह, ललन कुमार, अनिल जोशी, सोनू मुखिया, अखिलेश गुप्ता, सुरेश यादव, दीपक कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर शर्राफ, पप्पू गुप्ता, राजू गुप्ता, डा. पीपी रंजन, दीनदयाल आर्य, वीरदेव महतो, तेरस राम, रामप्रवेश चौरसिया, शैलेन्द्र यादव, दीपक गुप्ता, सोनू पाठक आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।