Home खास खबरें न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में लगभग...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में लगभग सारे काम ठप, जाने-माने एक्टर रोनित रॉय का बयान खुद की जान लेना बेहद दुखद, कोई कमाई नहीं होने से हैं परेशान

Iन्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई/ महाराष्ट्र :

इन दिनों देश कोरोना वायरस नाम की मुसीबत से जूझ रहा है. इस वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश भर में लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया गया तो कई और मुसीबतें सामने आकर खड़ी हो गईं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो यहां पर लगभग सारे काम ठप हो गए. ऐसे में इंडस्ट्री से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आईं. किसी ने मदद मांगी तो किसी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. वहीं इस सब मामलों पर अब जाने-माने एक्टर रोनित रॉय का बयान आया है. उन्होंने मौजूदा हालातों पर दुख जताते हुए कहा है कि खुद की जान लेना बेहद दुखद है लेकिन ये किसी भी मुश्किल का हल नहीं है.

रोनित ने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. जिसका कारण लेकिन कभी उन्होंने ऐसा कदम उठाने के बारे में नहीं सोचा. ये सब बातें रोनित रॉय ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से उनकी कोई कमाई नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद वो 100 परिवारों की लगातार मदद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ‘मैंने जनवरी से कोई कमाई नहीं की है. मेरा एक छोटा सा बिजनेस है, जो चल रहा था लेकिन मार्च से वो भी बंद है. मेरे पास जो है मैं वो बेच रहा हू, उन 100 परिवारों के लिए जिनके लिए मैं जिम्मेदार महसूस करता हूं. मैं बहुत अमीर नहीं हूं लेकिन मैं ये कर रहा हैं’. उन्होंने कहा ऐसे प्रोडक्शन हाउसेस जिनके आलीशान ऑफिस हैं और ऐसी बिल्डिंग है कि हाईवे से 2 किलोमीटर दूर तक नजर आती है, उन्हें ऐसा हालातों में लोगों के लिए सोचना चाहिए और उन्हें मदद करनी चाहिए. ये बातें उन्होंने इंडस्ट्री से 90 डे पेमेंट नियम पर अपने विचार रखते हुए की हैं.

रोनित रॉय ने कहा कि ‘अगर एक एक्टर के तौर पर आपको रोल मिला है, आपने कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा है और 90 डे पेमेंट रील पर साइन किया है. तो इसमें किसी की गलती नहीं है. अगर आप इससे सहमत नहीं है को पहले ना करी चाहिए लेकिन अगर ऐसे हालात आते हैं, जो इन दिनों हैं तो चैनल और प्रोडक्शन हाउस को समझना चाहिए कि उनकी टीम के लोगों को जरूरत है और उन्हें पेमेंट कर दें. भले ही एक्स्ट्रा पैसा नहीं दें लेकिन जितना पैसे उनका बनता है उतना तो मिलना चाहिए’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6002931
Users Today : 91
Users Yesterday : 224
Users Last 7 days : 1874
Users Last 30 days : 3422
Users This Month : 3408
Users This Year : 4578
Total Users : 6002931
Views Today : 125
Views Yesterday : 302
Views Last 7 days : 2477
Views Last 30 days : 6323
Views This Month : 6064
Views This Year : 13815
Total views : 6644902
Who's Online : 1
Your IP Address : 3.134.81.206
Server Time : 2024-04-29
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments