न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नेशनल यूनियन औफ जर्नालिस्ट बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने यूनियन के मोतिहारी इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए मोतिहारी के वरीय पत्रकार राजन दत्त द्विवेदी को पूर्वी चंपारण जिले का संयोजक मनोनीत किया है। श्री द्विवेदी को जिला कमेटी गठन का दायित्व सौंपा गया है। इनके मनोनयन को जिला के पत्रकारों ने सराहा है तथा आशा व्यक्त की है कि श्री द्विवेदी के मनोनयन से यूनियन को और मजबूती मिलेगी साथ ही पत्रकारों की हितों की रक्षा होगी।
यहां बताते चलें कि काफी वर्षों से मोतिहारी में यूनियन सुस्त हो चली थी और पत्रकारों की मांग थी कि एक सशक्त कमिटी बनाई जाए। पत्रकारों की चिरप्रतिक्षित मांगें पूरी हुई है। श्री द्विवेदी के मनोनयन पर जिला के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र झा, डा. राजेश अस्थाना, विनोद कुमार सिंह, गिरिश मिश्र, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, आनंद प्रकाश, शंभूनाथ झा, मनोज कुमार शर्मा, नुरूल होदा, ओमप्रकाश मिश्र, उमेश गिरि, रवींद्र सिंह, दीपक पांडेय, प्रभात कुमार उर्फ मुन्ना जी, मुकेश सिन्हा, आशीष राज, रिंकू गिरी, आर के गुप्ता, महेश्वर सिंह, पंकज कुमार, सोमनाथ पांडेय, कैलाश गुप्ता, रूपेश पांडेय, सुजीत कुमार मिश्र, निरज सिंह, अवधेश तिवारी, संजय सिंह, गौरीशंकर, रीतेश, जीयालाल प्रसाद, अभिमन्यू सिंह, लालबाबू सिंह, बिपीन कुशवाहा, हिरालाल जी, अमरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, शंभू कुमार, नीरज आनंद, विकास सहित दर्जनों पत्रकारों ने बधाई दी है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि इनके कुशल नेतृत्व एवं अनुभव का यूनियन को भरपूर लाभ मिलेगा।