न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड के पताही पुर्वी पंचायत के सीघेश्वर सेमिनरी उच्य विद्यालय कोरनटाइम केंद्र पर रह रहे 74 प्रवासी मजदूरों के बीच गुरुवार को मनरेगा के पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर द्वारा जॉब कार्ड वितरित किया गया.
इसके साथ ही बखरी पंचायत के उच्य विद्यालय बखरी कोरनताइन केंद्र पर 80 प्रवासी मजदूरों, देवापुर पंचायत के कोरनटाइन केंद्र पर 40, बेतवना पंचायत के कोरनताइन केंद्र पर 40 प्रवासी मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण हुआ.
पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में दुशरे प्रदेश से कोरोना संक्रमण के दौरान बेरोजगार होकर आ रहे प्रवासी मजदूर जो कोरनटाइन केंद्र पर है उनके बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया है, ताकि इन मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया जा सके.
मौके पर मुखिया कृष्ण मोहन कुमार, मुखिया संतोस कुमार गुप्ता उर्फ कनैया जी, मुखिया पति बेदानन्द झा, एच एम नरेश पासवान, रोजगार सेवक, मोनिंदर कुमार, आदि उपस्थित थे।