न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिला के आठ प्रखंडों क्रमश: मोतिहारी सदर, तुरकौलिया, सुगौली, चकिया, कोटवा, पकड़ी दयाल, संग्रामपुर एवम् आदापुर में प्रोजेक्ट इज्जत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रमो में सम्बन्धित अनुमंडल के प्रखंडों से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त जीविका प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि प्रोजेक्ट इज्जत अभियान के तहत जन औषधि केंद्रो से प्राप्त सैनिटरी नैपकिन को स्थानीय ग्राम संगठन जीविका दीदियों के माध्यम से संबंधित पोषक क्षेत्र की महिलाओ को अत्यंत सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रोजेक्ट अभियान का मूल उद्देश्य है पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को स्वच्छता हेतु प्रेरित करना। उक्त के संदर्भ में जिला प्रशासन की पहल पर प्रोजेक्ट इज्जत अभियान की शुरुआत सदर प्रखंड अंतर्गत मधुबनी घाट में संबंधित ग्राम संगठन जीविका दीदियों द्वारा कि गई थी।
वर्तमान में प्रोजेक्ट इज्जत अभियान लगभग अधिकांश प्रखंडों में संचालित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट इज्जत अभियान के तहत आज पकड़ी दयाल अनुमंडल, मोतिहारी सदर, एवं अरेराज अनुमंडलों में संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में प्रोजेक्ट इज्जत अभियान के उद्देश्यों, वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को प्रोजेक्ट इज्जत अभियान से जुड़ने हेतु आमंत्रित किया गया। इसी क्रम में विश्व मासिक धर्म स्वछता दिवस के अवसर पर चकिया प्रखंड के ट्राई सम भवन सभागार में प्रोजेक्ट इज्जत अभियान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने क्रियान्वित प्रोजेक्ट अभियान की सराहना करते हुए कहा कि उक्त अभियान पर्यावरणीय मानकों के अनुकूल ग्रामीण क्षेत्रो में व्यक्तिक स्वच्छ ता को बढ़ावा देने में सहायक होगा। जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन, जनकल्याणकारी अभियानों के प्रचार प्रसार में जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी के सहयोग एवम् समन्वय से प्रोजेक्ट इज्जत अभियान जिला में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने में अवश्य सफल होगा।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट इज्जत अभियान के उद्देश्योंवर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में क्रमश: अनुमंडल पदाधिकारी,चकिया ब्रहेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीपशिखा एवं डीपीएम, जीविका श्री वरुण कुमार ने अपने विचारो से अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने जीविका के सौजन्य से संचालित एक मुट्ठी अनाज अभियान के तहत चकिया प्रखंड में अवस्थित आदर्श उच्च विद्यालय भुरथुहिया के प्रांगण में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सूखे राशन एवम् अन्य आवश्यक भोज्य सामग्री का वितरण किया।
उक्त अवसर पर भुरथूहिया मुशहर टोली से संबंधित ग्रामीणों द्वारा पीडीएस के संबंध में शिकायत की गई,जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल संबंधित बीडीओ, बीपीएम, कम्युनिटी मोबिलाइजर आदि को शिकायत के यथोचित निवारण का निर्देश दिया है। उक्त अवसर पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ भी उपस्थित थे।