
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : गडहनी ( भोजपुर )/ बिहार :
गडहनी ( भोजपुर ) बाल विकास परियोजना गडहनी के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार के दिन से टीएचआर का वितरण करने का कार्य शुरू किया गया।परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा प्रसाद ने बताया कि सभी आनगांबाड़ी केन्द्रों पर लॉकडाउन में एक साथ टीएचआर वितरण करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर दिन एक पंचयात में सेविकाओं को वितरण करने को कहा गया है।
बरौड़ा पंचयात की आँगनबाड़ी सेविका सीमा तिवारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 01 पर बच्चे व गर्भवती धात्री महिलाओं के बीच सूखा राशन का वितरण किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर छह माह से तीन साल के बच्चों एवं तीन साल से छह साल के बच्चों के बीच कच्चा राशन के अंतर्गत ढाई किलो चावल, सावा किलो दाल व 500 ग्राम सोयाबीन,500 ग्राम गुड़ बांटे गए। वहीं गर्भवती व धात्री माताओं के बीच साढे तीन किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व 450 ग्राम सोयाबीन,500 ग्राम गुड़ वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका द्वारा केंद्र पर सोशल डिस्टेंस बनाकर बारी-बारी से टीएचआर का वितरण किया गया। वहीं सेंटर पर नहीं आने वाले लाभुकों को डोर टू डोर भी टेकहोम राशन दी गई।