न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : समस्तीपुर/ बिहार :
समस्तीपुर में 2 से 3 दिनों के अंदर जिसप्रकार कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है उसको देखते हुए एक बार पुनः लॉकडाउन में दिए गए छूट पर विचार करने की जरूरत जिला प्रशासन को है।
सूत्रों की माने तो समस्तीपुर ग्रीन जोन से रेड जोन की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय बनता जा रहा है। आधिकारिक तौर पर मौजूदा वक्त में मरीजों की संख्या 56 है।
चंद दिनों से बाजारों में भीड़ देखी जा रही है जिसके कारण कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई है। अगर समय रहते कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में नजारा कुछ और देखने को मिलेगा। तब शायद पश्चयताप करने के सिवा कुछ भी नहीं कर सकते।