न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना संक्रमण के कारण देश में लागू लॉकडाउन के कारण महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के द्वारा लाने का सिलसिला जारी है। अब तक रेलवे ने ट्रेन के माध्यम से तकरीबन 14 हजार प्रवासी श्रमिकों को मोतिहारी भेज चुका है। इसी क्रम में सोमवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 3360 प्रवासी मजदूरों को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद से 800 कोल्हापुर से 1360 और सवाई माधोपुर से 1200 मजदूरों को यहां लाया गया। तीनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन में पूर्वी चंपारण जिले के 1200 सौ मजदूर शामिल हैं। बाकी अन्य श्रमिक दूसरे जिले के हैं। ट्रेन से श्रमिकों को उतरते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य एवं रेलवे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। उसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिग कर हाथों को सैनिटाइज कराकर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात सभी को बस से उनके प्रखंड और जिला मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया।
मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, जिला आपदा प्रभारी अनिल कुमार, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, एमवीआई पार्थ सारथी, एएसपी शैशव कुमार यादव, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, रेल डीएसपी जीतेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी, दिलीप कुमार, इंसपेक्टर आनंद कुमार, अभय कुमार, मुकेशचंद्र कुमर, पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव, थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।