न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पूणे से श्रमिकों को बेतिया ले जा रही 01748 अप श्रमिक एक्सप्रेस का मोतिहारी स्टेशन के समीप चेनपुलिग कर ट्रेन में सवार 153 श्रमिक भाग निकले। घटना सोमवार की अलसुबह 3.50 बजे बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के कान खड़े हो गए। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार सिंह ने फौरन इस घटना की जानकारी नगर थाने को दी।
सूचना मिलते ही नगर थाना के इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से शहर के आसपास छापेमारी कर भागे सभी 153 श्रमिकों को पकड़ लिया। पकड़े गए श्रमिकों में 147 श्रमिक पूर्वी चंपारण के और 6 श्रमिक पूर्णिया के बताएं जाते हैं। पकड़े गए सभी श्रमिकों को बापूधाम स्टेशन पर लाया गया। वहां उनकी थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद सुबह का नास्ता देकर बस से उनके संबंधित प्रखंड और जिला मुख्यालय को भेजा गया। बताया गया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से रणथ्रू गुजर रही थी। इसी क्रम में श्रमिकों ने चेनपुलिग कर ट्रेन को रोक दिया और भाग निकले।