Home बिहार आरा न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच एकनाथ...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे बनने की राह पर उपेंद्र कुशवाहा, दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने से अटकलों का बाजार गरम

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :

डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली रवाना होने से अटकलों का बाजार गरम है। अटकलें लग रही हैं कि क्या दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे। सवाल उठ रहे हैं कि क्या उपेंद्र कुशवाहा बिहार में बीजेपी के लिए एकनाथ शिंदे साबित होंगे। नीतीश कुमार ने अब उनके मंसूबे पर कुआं भर पानी फेर दिया है। जेडीयू से अब कोई मंत्री नहीं बनेगा। जाहिर है कि नीतीश न भी कहें, तब भी कुशवाहा को यह समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी कि अब वे डिप्टी सीएम नहीं बन पायेंगे। इसलिए दूसरे दरवाजे पर दस्तक में अब देर नहीं करनी चाहिए।★

बिहार में बीजेपी महाराष्ट्र की तरह बड़े खेल की तैयारी में है। बिहार के लिए एकनाथ शिंदे का प्रतिरूप भी मिल गया है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा बिहार में शिंदे की भूमिका निभायेंगे। इसका अंदेशा इसी बात से पुख्ता होता है कि बिहार में मचे सियासी घमासान और पार्टी में अपनी उपेक्षा से आहत उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू छोड़ने की अटकलों के बीच सोमवार को दिल्ली पहुंच गये। वैसे तो उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। पिछले ही हफ्ते शरद यादव के निधन पर वे दिल्ली पहुंचे थे। सोमवार को फिर उनकी रवानगी दिल्ली के लिए हुई। कहने के लिए तो वे रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए गये हैं, लेकिन भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि बीजेपी के आला नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है। इसके पहले भी वे बीजेपी नेताओं से मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार की मुलाकात का खास मायने हैं।

क्या जेडीयू छोड़ने का मन बना चुके हैं उपेंद्र कुशवाहा?

सियासी गलियारे में उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने की अटकलें हाल के दिनों में तेज हुई है। वैसे पाला बदलना उनके लिए कोई नयी बात नहीं है। अपने राजनीतिक करियर में लोकदल, जेडीयू, बीजेपी, राष्ट्रीय समता पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जैसे राजनीतिक प्लेटफार्म पर वे पलट-पलट कर खेलते रहे हैं। 2019 के बाद अपनी डूबती जा रही नैया को पार लगाने के लिए उन्होंने जेडीयू के साथ फिर जाने का जोखिम तो उठाया, लेकिन एक अदद एमएलसी और जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन का झुनझुना उनके कद के अनुरूप नहीं था। वह उम्मीद पाले बैठे थे कि एक न एक दिन अनुकूल अवसर आयेगा ही। लेकिन नीतीश कुमार ने अब उनके मंसूबे पर कुआं भर पानी फेर दिया है। जेडीयू से अब कोई मंत्री नहीं बनेगा। जाहिर है कि नीतीश न भी कहें, तब भी कुशवाहा को यह समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी कि अब वे डिप्टी सीएम नहीं बन पायेंगे। इसलिए दूसरे दरवाजे पर दस्तक में अब देर नहीं करनी चाहिए।

लगातार अपनी नाराजगी का इजहार करते रहे हैं कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में अपनी नाराजगी का लगातार इजहार करते रहे हैं। उनके पांच बयानों पर गौर करें तो यह समझने में देर नहीं लगेगी कि वे अपनी वाजिब जगह के लिए कितने बेचैन रहे हैं। नालंदा की सभा में जब नीतीश ने कहा कि तेजस्वी की अगुआई में ही 2025 का विधानसभा चुनाव होगा तो उपेंद्र कुशवाहा ने उस पर आपत्ति जतायी। उन्होंने अपने नेता को सलाह दी कि अभी 2024 प्राथमिकता में रहना चाहिए, 2025 तो दूर की बात है। ऐसा इसलिए उन्हें कहना पड़ा, क्योंकि उन्होंने खुद को नीतीश कुमार का राजनीतिक उत्तराधिकारी मान लिया था। यह अलग बात है कि ऐसा उन्होंने खुद माना था या इस तरह का कोई भरोसा नीतीश ने दिया था। कुशवाहा ने दूसरा बयान दिया कि पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। यह भी नीतीश पर परोक्ष प्रहार था। उनका तीसरा बयान सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव को लिखे पत्र के रूप में सामने आया। इस बयान से उन्होंने नीतीश के प्रति जितनी वफादारी दिखायी, उतनी ही बड़ी खायी नीतीश के लिए खोद दी। इसलिए कि नीतीश कह चुके थे कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है। जो करना है, आरजेडी को ही करना है। कुशवाहा ने चौथा बयान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी के खिलाफ दिया। कहा- चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आरजेडी के नेता बीजेपी के एजेंडे पर चल रहे हैं। चंद्रशेखर के बयान से बीजेपी को फायदा होगा। पांचवां सबसे विस्फोटक बयान उन्होंने आरजेडी को लेकर दिया। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के फायदे के लिए तेजस्वी यादव ने बीजेपी से मिलीभगत कर ली है। जाहिर है कि इस बयान के बाद कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई का दबाव आरजेडी की ओर से सीएम नीतीश पर पडेगा ही। यानी यहां भी कुशवाहा ने नीतीश के सामने गठबंधन धर्म के निर्वाह में परेशानी खड़ी कर दी।

कुशवाहा की कवायद का महागठंधन पर क्या होगा असर

उपेंद्र कुशवाहा ने अब तक अपने बयानों से जो हालात पैदा किये हैं, उससे निपटने में आरजेडी और जेडीयू के पसीने छूट जायेंगे। एक दूसरे के प्रति अविश्वास और कटुता का बीजारोपण कुशवाहा ने तो कर ही दिया है। वैसे भी आरजेडी को विपक्ष में बैठने की आदत पड़ गयी है। नीतीश अगर महागठबंधन से गुस्से में अलग होते हैं तो उनके सामने भी ठिकाने की कमी है। विपक्ष में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए उन्होंने महागठबंधन का साथ तो लिया, लेकिन विपक्ष की गोलबंदी-खेमेबंदी के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगी। ले-देकर बीजेपी का हाथ ही पकड़ना पड़ेगा। आरजेडी नेता भी आसानी से मिल रहे सत्ता सुख को छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसलिए ना-ना करते आरजेडी-जेडीयू का प्यार अभी परवान चढ़ता रहेगा। कुशवाहा महागठबंधन को अलविदा कहें न कहें, उनकी पार्टी जेडीयू बड़े साथी की नाराजगी से बचने के लिए कुशवाहा की कुर्बानी देने से भी नहीं हिचकेगी। कुशवाहा इससे अनजान नहीं हैं। आरजेडी के साथ जेडीयू के जाने पर पार्टी के जो नेता घुटन महसूस कर रहे हैं, वे भी कुशवाहा के साथी हो सकते हैं। बहुत जल्द कुशवाहा की पक रही सियासी खिचड़ी का स्वाद बिहार को मिलने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6001867
Users Today : 14
Users Yesterday : 219
Users Last 7 days : 1914
Users Last 30 days : 2386
Users This Month : 2344
Users This Year : 3514
Total Users : 6001867
Views Today : 18
Views Yesterday : 271
Views Last 7 days : 2612
Views Last 30 days : 5367
Views This Month : 4601
Views This Year : 12352
Total views : 6643439
Who's Online : 1
Your IP Address : 3.140.186.241
Server Time : 2024-04-25
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments