न्यूज़ टुडे अपडेट : केसरिया-मोतिहारी/बिहार
★निर्माणाधीन केसरिया रेलवे स्टेशन भवन में 20 कमरा, एक-एक महिला व पुरूष प्रतीक्षालय व पांच शौचालय होगा। वर्तमान जमीन सतह से स्टेशन की ऊंचाई करीब 26 फीट होगी। वहीं इस स्टेशन का एरिया एक लाख 80 हजार स्क्वायर मीटर होगा। जिसकी सुंदरता भव्य होगी★
हाजीपुर-सुगौली रेललाइन परियोजना के दूसरे चरण के कार्य को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन निर्माणाधीन केसरिया रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। यहां से भोपतपुर तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू होना है। इसकी दूरी करीब 12 किलोमीटर होगी। जिसको दो वर्ष में पूरा करना है। केसरिया से भोपतपुर के बीच करीब 28 छोटे पुल का निर्माण होगा। इस कार्य को भागलपुर की जीपीटी-एसकेवाई(जेवी) कंपनी करा रही है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 90 करोड़ है। भूमि पूजन के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता एके सिंह, सहायक अभियंता अंजनी कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिलीप वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद कुमार व कंपनी के एमडी सुभाष कुमार यादव मौजूद थे।
एक लाख 80 हजार स्क्वायर मीटर में भव्य बनेगा स्टेशन
साहेबगंज से केसरिया तक इस रेललाइन परियोजना का कार्य पीसीपीएल-आरके(जेवी) कंपनी करा रही है। इसमें 12 आरयूबी, 13 माइनर ब्रिज व एक मेजर ब्रिज होगा। इसके प्रोजेक्ट मैनेजर गोविंद कुमार के अनुसार जागीराहां से मनोहर छपरा तक मिट्टीकरण का कार्य हो चुका है। वहीं केसरिया रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य 2024 तक पूरा कर देना है। प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक निर्माणाधीन केसरिया रेलवे स्टेशन भवन में 20 कमरा, एक-एक महिला व पुरूष प्रतीक्षालय व पांच शौचालय होगा। वर्तमान जमीन सतह से स्टेशन की ऊंचाई करीब 26 फीट होगी। वहीं इस स्टेशन का एरिया एक लाख 80 हजार स्क्वायर मीटर होगा। जिसकी सुंदरता भव्य होगी।
रेलखंड के लिए भूमि पूजन का रैयतों ने किया विरोध
हाजीपुर-सुगौली रेललाइन परियोजना के दूसरे चरण के भूमि पूजन का रैयतों ने विरोध किया। हालांकि, मौके पर पहुंचे सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व रेलवे के अधिकारियों की पहल पर मामला शांत कराया गया। दरअसल सोमवार को केसरिया टोला के समीप केसरिया से भोपतपुर तक रेलवे लाइन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने को लेकर भूमि पूजन किया जा रहा था। इस बीच रैयतों ने मुआवजे को लेकर हल्ला शुरू कर दिया।
राशि के अभाव में प्रभावित हो सकता है कार्य
प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें तो केसरिया स्टेशन के निर्माण में कम राशि बाधक बन सकती है। पूर्व में कार्य के अनुसार टेंडर हुआ था। कार्य प्रारंभ के बाद इस रेललाइन में कुछ नया कार्य जोड़ दिया गया। जिसके कारण राशि का अभाव हो सकता है। इसका प्रभाव निर्माण कार्य पर पड़ेगा। हालांकि, प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस कार्य में बहुत जल्द टेंडर होने की बात कही। केसरिया से सुगौली के बीच रेललाइन करीब 64 किमी लंबा होगा। इस बीच पांच बड़े स्टेशन व दो हाल्ट बनेंगे। एक स्टेशन केसरिया का निमार्ण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावे भोपतपुर, मधुबनी, अरेराज व हरसिद्धि में स्टेशन बनेगा। जबकि सिसवा पटना व रामपुर में हॉल्ट बनेगा। सभी जगहों पर स्टेशन की भूमि चिह्नित कर ली गई है।
भूमि अधिग्रहण का काम 2007 से चल रहा है, सर्वे पूरा किया
हाजीपुर-सुगौली रेलखंड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 2007 से चल रहा है। केसरिया से सुगौली तक 49 मौजा में भूमि अधिग्रहण का काम होना है। 15 साल में 46 मौजा का अधिग्रहण हुआ है। अभी भी तीन मौजा का अधिग्रहण बाकी है। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। तीन मौजा का सर्वे कर लिया गया है।