Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : कोरोना पॉजिटिव गांव सहित कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं के वाहन को एसडीएम ने किया रवाना

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

कोरोना पॉजिटिव गांव सहित कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सिकरहना एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने आवश्यक वस्तुओं से भरी दो वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दोनों वाहन जीविका द्वारा संचालित है। जिसमें जीविका दीदी द्वारा फल, सब्जी, तेल, मसाला, नमक,दाल,चावल व आटा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जायेगी।

वस्तुओं को हर घर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए जीविका के बीपीएम गणेश पासवान वाहनों के साथ भ्रमणशील है। एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने कहा कि जीविका समूह की प्रेम सागर देवी व जानकी देवी द्वारा वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव गांव सहित कंटेन्मेंट जोन घोषित क्षेत्र के ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी है। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के लोगों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। अब जीविका स्वयं सहायत समूह द्वारा उत्पादित हरी व ताजी सब्जियां कंटेन्मेंट जोन के सभी वार्डों में पहुंचायी जा रही है।

जीविका का यह पहला प्रयास है। जिसकी काफी सराहना की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि चिरैया के एक किराना दुकान को भी टैग किया गया है। जो जरूरत के हिसाब से कंटेन्मेंट जोन में सामग्री की आपूर्ति करेगा। इस मौके पर डीपीएम वरुण कुमार, सुप्रिया कुमारी, डॉ. श्याम पासवान, पीओ कुमार सुमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top