न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का आतंक जारी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से तकरीबन 56 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में लगभग 3900 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधोनम ने बताया कि अप्रैल में प्रत्येक दिन तकरीबन 80 हजार केस पूरी दुनिया में सामने आया है. दुनिया भर में कोरोना से लगभग 37 लाख लोग संक्रमित हैं. वहीं अभी तक 2.54 लाख लोग दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आशंका जाहिर किया है कि देश में जून-जुलाई के महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर होगा.
24 घंटे में 3300 से अधिक नये केस
देश में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 103 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब 56342 हो गयी है. 24 घंटे में 3900 से अधिक नये केस सामने आये हैं.