न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शुक्रवार को राज्य के में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 556 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. इस महामारी का प्रसार राज्य के 32 जिलों तक हो चुका है. केवल छह जिले ही इसकी जद से दूर हैं.
कोरोना के 6 और नए पॉजिटिव मामले
बिहार में कोरोनावायरस के 6 और नए पॉज़िटिव मामले सामने आये हैं. सभी मामले समस्तीपुर ज़िले से हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या बढ़कर 556 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.
बिहार के 33 जिलें कोरोना के जद में
कोरोना बिहार के 38 में से 33 जिलों तक पांव पसार चुका है. अब तक केवल पांच जिले ही इस महामारी से बचे हुए हैं. ये जिले हैं- सुपौल, खगड़यिा, मुजफ्फरपुर, सहरसा और जमुई.