न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
पिता जताते नहीं लेकिन उनकी हर सोच अपने बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है. मां अपनी ममता के लिए जानी जाती है, तो पिता जाने जाते हैं अपने त्याग के लिए. ऐसे ही एक पिता की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खू़ब वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में एक पिता छाता लिए खड़ा है ताकि उसकी बेटी अपनी ऑनलाइन क्लास पूरी कर सके. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले स्थित सुलिया तालुका के एक गांव से आई इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया. इस तस्वीर में 10वीं में पढ़ रही एक लड़की भारी बारिश में सड़क किनारे बैठी है तथा उसके पिता उसे बारिश से बचाने के लिए उसके सिर पर छाता ताने खड़े हैं. दरअसल वह लड़की अपनी ऑनलाइन क्लास ले रही है.
इस तस्वीर को सुलिया के एक पत्रकार महेश पुच्चपड्डी ने खींचा. उन्होंने बताया कि यह लड़की हर रोज शाम चार बजे के करीब इसी जगह पढ़ने आती है. दरअसल दक्षिण कन्नड के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत कमजोर है. यही वजह है कि यहां के बच्चे अपने गांव से दस किलो मीटर दूर जा कर ऑनलाइन क्लास लेते हैं क्योंकि यहां इंटरनेट कनेक्शन गांव के मुकाबले अच्छा होता है.
महेश ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि इन दिनों यहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसी ही भारी बारिश के दौरान ये पिता छाता लेकर खड़ा रहता है जिससे कि उनकी बेटी ऑनलाइन क्लास पूरी कर सके. महेश बताते हैं कि गुट्टिगर, बल्लाक तथा कामिल से बच्चे पढ़ने के लिए यहां आते हैं. यहां के स्थानीय छात्र ऑनलाइन क्लास के लिए बीएसएनएल के नेटवर्क पर निर्भर हैं. पॉवर कट के दौरान यहां मोबाइल काम नहीं करते. ऑनलाइन क्लास के लिए कम से कम 3जी नेटवर्क की जरूरत पड़ती है.
कोरोना काल के दौरान चल रहे ऑनलाइन क्लास के लिए यहां हर समय 30 से 40 बच्चे मौजूद रहते हैं. और तो और इन्हें यहां बारिश के दिनों में भी आना पड़ता है. बच्चे यहां 9 बजे से 1 बजे तक रहते हैं तथा फिर 2 बजे भोजन के लिए घर चले जाते हैं और फिर भोजन के बाद यहां आते हैं.