न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्वी चंपारण के अपर समाहर्ता सुधीर कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के दल के साथ दिन के करीब सवा दो बजे वे पीएचसी पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने अनुमंडल कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वे सीधे पीएचसी के एईएस वार्ड पहुंचे। तब वार्ड खुला था। मौजूद कुछ चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी से उन्होंने सवाल किया। पूछा कि क्या यह एईएस वार्ड है। क्या यह मानक के अनुरूप है। इसका मानक क्या है। इसपर कर्मियों ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे जमकर बरसे। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने एईएस के उपचार के लिए उपलब्ध दवाओं के संबंध में जानकारी ली। फिर रख-रखाव को लेकर भी मुख्य अपर समाहर्ता श्री कुमार ने सवाल उठाया।
उनके साथ एसडीओ अमित कुमार, डीसीएलआर मनीष कुमार, बीडीओ कुमार प्रशांत, केयर के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अभय भगत, फैमिली प्लानिग कोऑर्डिनेटर मनीष भारद्वाज थे। उन्होंने एईएस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही एईएस वार्ड को मानक के अनुसार रखने का हिदायत दिया। चिकित्सकों व कर्मियों को लग्न एवं मेहनत से कार्य करने की बात कही। साथ ही साफ-सफाई एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।