
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना- बिहार/ इंदौर-मध्यप्रदेश :
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को लगातार चौथी बार प्रथम पुरस्कार मिला है. जबकि, बिहार को निराशा हाथ लगी है. राज्य की राजधानी पटना 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या की कैटेगरी में 47वें पायदान पर है. बता दें कि इस कटेगरी में ये सबसे निचला स्थान है.
सबसे खास बात ये कि एक लाख से दस लाख और दस लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ टॉप टेन शहरों में बिहार का कोई भी शहर नहीं है. हालांकि गंगा किनारे बसे 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों में सोनपुर ने प्रथम 10 में जगह बनाई है. वहीं इसी श्रेणी में मुंगेर के बड़हिया को 23वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि गंगा किनारे बसे शहरों में वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है.
1 से 10 लाख जनसंख्या की कैटेगरी में बिहार के 26 शहर भी रैंकिंग में शामिल हैं. बता दें कि पिछली बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को ओरवरऑल रैंकिंग में 318वां स्थान प्राप्त हुआ था जो कि 2018 से भी छह स्थान नीचे था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों का ऐलान गुरुवार को किया, जिसमें इंदौर शहर को देश में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया.
गौरतलब है कि 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था. उसके बाद से इंदौर लगातार 4 वर्षों (2017, 2018, 2019, 2020) से शीर्ष स्थान पर रहा है.