न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना संकट के इस काल में राजाबाजार स्थित 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.द्वारा समाज सेवा का कार्य अनवरत जारी है।इस क्रम में जहां आज एक ओर समाज के गरीब और निःसहाय बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए गरम गरम नाश्ता कराया गया।वहीं दूसरी ओर एन.सी.सी.सीनियर विंग की कैडेटों द्वारा अपने हाथों से तैयार किया गया 50 मास्क लोगों को प्रदान किया गया। बटालियन कमांडर कर्नल विक्रम सेढ़ा ने बतलाया कि कल 100मास्क और बांटे जाएंगे।उन्होंने बतलाया कि जिला प्रशासन के सहयोग में बटालियन के कुल 103 कैडेट्स शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अपने दायित्व का निर्वाह पूरी लगन एवम् ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।एन.सी.सी.पदाधिकारी कैप्टन राजेश कुमार, कैप्टन अरुण कुमार और थर्ड ऑफिसर उमेश कुमार कैडेटों का दिशा निर्देश मनोयोग पूर्वक कर रहे हैं। इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच,बलुआ और प्रधान डाक घर में आनेवाले लोगों और विशेष कर महिलाओं को कैडेटों ने सोशल दिस्टेंसिंग के तहत एक एक मीटर का फासला रखते हुए लाईन में लगवाया।विदित हो कि पूर्व काल में भी एन.सी.सी.कैडेटों ने आपातकालीन परिस्थितियों में देश और इसके नागरिकों की सेवा की है।कैडेटों का जोश और जज्बा काबिलेतारिफ है और जिला प्रशासन से लेकर आम आदमियों के बीच भी उनके सेवाकार्य को सराहा जा रहा है। पूर्वी चंपारण के माननीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी प्रशंसा पत्र भेज कर एन.सी.सी.महकमे के सेवा कार्यों की सराहना की है।