न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पताही- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड अंतर्गत पताही पूर्वी पंचायत में राशन वितरण के दौरान पहुंचे मुखिया कृष्ण मोहन कुमार राशन लेने वाले लोगों से राशन वितरण के एवं सोशल डिस्टेंस के संबंध में समझाया। उपस्थित लोगों ने मुखिया को बताया कि डीलर ललन दुबे द्वारा चावल 3 रुपये और गेहूं 2 रुपए प्रति यूनिट देने कि बात कही। साथ में डीलर श्री दुबे द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अहम जानकारी दी गई।गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा लोगो को घर मे रहने को कहा गया है। जिसके लिए सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त में प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल देने की घोषणा की गई है।इसी के तहत पताही पूर्वी पंचायत के डीलर ललन दुबे के द्वारा पताही पूर्वी पंचायत के मुखिया और वाडो निगरानी में सरकारी दिशा निर्देशानुसार शत- प्रतिशत मुफ्त अनाज चावल का वितरण किया गया। डीलर के द्वारा प्रत्येक कार्ड धारी व्यक्ति को प्रत्येक यूनिट 5 किलों दर से चावल का वितरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का बखूबी पालन किया गया।