न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला में अपराधियों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है। गांव के ही किसान चन्द्रकिशोर राय (47 ), उनके एकलौते पुत्र रवि कुमार उर्फ झुन्ना राय (22), उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी खुश्बू उर्फ पूजा देवी (20) की गला दबाकर हत्या कर दो गई थी। अल्ट्रासाउंड जांच के मुताबिक उसे जुड़वा बच्चे थे। पिता की लाश 17 अप्रैल की सुबह घर में मिली थी, जबकि घर से गायब पुत्र व पतोहू की लाशें 18 अप्रैल की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर कुबरा सरेह में मक्के के खेत से बरामद हुई थी।जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला निवासी 47 वर्षीय चंदकिशोर राय का शव शुक्रवार को घर में मिला था। वहीं, शनिवार को घर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट के कुबरा पोखर के पास से उसके पुत्र झुनझुन राय और उसकी पत्नी पूजा कुमारी का शव को बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।मालूम हो कि इसके पहले साल 2005 में चंदकिशोर के सात वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने जमीन में दफन कर दिया था। उस मामले में उसके भाई का ही साला केंद्रीय कारा में बंद था। झुनझुन की शादी करने को लेकर ही इसकी चाची और शिक्षिका उर्मिला कुंवर पर भी जेल में बंद अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चलायी थी।इधर हरसिद्धि पकड़िया के परहा टोला में हुए ट्रिपल हत्याकांड को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपित मृतक चन्द्रकिशोर राय के मंझले भाई वशिष्ठ राय (49), उसका बड़ा पुत्र रितेश कुमार राय (26)व रूपेश राय (23 वर्ष) है।बताया जाता है कि उनके पास गांव में ढाई बीघा खेती की जमीन, पक्का मकान और मोतिहारी से सटे रघुनाथपुर में दो मंजिला डेरा है। इसी संपति को हड़पने की नीयत से इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि ट्रिपल मर्डर की साजिश भी सेंट्रल जेल मोतिहारी में रची गयी है।
डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कहा कि हम लोग कांड में उद्भेदन के लिए सफलता के करीब है। अनुसंधान की कुछ प्रक्रिया अभी चल रही है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।कड़ी सुरक्षा में एक ही चिता पर पति-पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया जो रविवार को शाम चार बजे शव घर पहुंचा । पुलिस अभिरक्षा में रविवार को मृतकों का दाह संस्कार किया गया। पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि मृतका के नाना मंगलापुर संग्रामपुर निवासी तेज बहादुर सिंह ने दी।एसआईटी टीम जांच के लिए पहुंची
एसपी के आदेश पर अरेराज के डीएसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी जांच टीम का गठन किया। टीम में शामिल दारोगा मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार व अन्य जांच के लिए रविवार को कुबरा परहा टोला पहुंचे। टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी।