न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसे सफल बनाने में पुलिस की टीम दिन-रात लगी हुई है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस लाठियां बरसा रही है. खाकी वर्दी वालों के इस सख्त व्यवहार के बीच पुलिस के कई कार्य लोगों के दिलों को छू रहे हैं.मोतिहारी में पुलिस का ऐसा ही एक काम देखने को मिला. शहर के चांदमारी मोहल्ले में अपने मामा के घर आए शौर्य के सातवें जन्मदिन पर पुलिस की टीम वहां केक लेकर पहुंची. इसेक बाद उसकी खुशियां देखते ही बन रही थी .शौर्य को केक देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के बाद इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि शौर्य का आज जन्मदिन है. लेकिन लॉकडाउन के कारण केक मिलना मुश्किल था, तो शौर्य के लिए केक की व्यवस्था कर उसे देने आए हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावक से लॉकडाउन का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की भी अपील की.बता दें कि शौर्य पूर्णिया के भट्ठा बाजार निवासी राजीव सिन्हा का पुत्र है. जो लॉकडाउन के पहले अपने मामा के घर आया था और लॉकडाउन के कारण यही फंस कर रह गया. पिता के अनुपस्थिति में परिवार के सदस्य सादगी के साथ शौर्य के सातवें जन्मदिन की खुशी मना रहा थे.पता चलते ही पुलिस मानवीयता दिखाते हुए उपहार स्वरूप शौर्य के लिए केक लेकर उसके मामा के घर पहुंच गई. पुलिस के हाथों से केक पाकर शौर्य चेहरे पर खुशियां छा गई. उसके बाद परिवार के लोगों ने शौर्य के जन्मदिन पर खुशियों का केक काटा और उपस्थित नगर थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को बोला थैंक्यू अंकल.