न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 86 से 96 हो गई है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद रविवार का दिन तीसरा है जबकि एक दिन में 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिनमें बिहारशरीफ में चार, मुंगेर में तीन, बक्सर में दो और भोजपुर में एक शामिल है. इस तकह राज्य के कोरोना पॉजिटिव जिलों में भोजपुर भी शामिल हो गया है और कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है.बिहार में अब तक 10401 सैंपलों की हुई जांच
बिहार में अब तक 10401 सैंपलों की जांच चुकी है. राज्य में अब तक 42 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है. फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 96 है. पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना के मामले में सामने आये हैं.देश में 17265 संक्रमित, 543 की मौत
देश में सोमवार तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17265 लोग अब तक संक्रमित पाये गये है. जबकि 2500 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1553 नये केस सामने आये हैं. के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद लगाई गई है.