न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
भारत सरकार के सेन्ट्रल लाइसेंसिंग विभाग सीडीएससीओ ने कोविड-19 किट के लिए ब्रावो फार्मा को सोमवार को लाइसेंस निर्गत कर दिया है।उक्त जानकारी देते हुए ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने न्यूज़ टुडे को बताया कि यह किट ब्रावो फार्मा की पार्टनर कंपनी ने यूरोप के स्विट्ज़रलैंड में तैयार किया हैं एवम ज्ञात हो कि स्विट्जरलैंड अपनी गुणवत्ता के लिए पूरी दुनिया में एक अलग स्थान रखता है।श्री पांडेय ने आगे बताया कि इस कीट से कोरोना संक्रमण का पता मात्र 5 से 7 मिनट में लगा लिया जाएगा जो इस वैश्विक महामारी को रोकने में काफी सहयोग करेगा। श्री पांडेय बताया कि आईसीएमआर से फाइनल ट्रायल और औपचारिक रिपोर्ट के बाद इसे भारत में 7 से 10 दिनों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।ज्ञात हो कि इस किट को भारत में उपलब्ध कराने के लिए ब्रावो फार्मा ने सरकार को एक आवेदन पिछले हफ्ते दिया था जिसे बिना बिलंब के सरकार के सेंट्रल लाइसेंसिंग विभाग ने ब्रावो फार्मा को लाइसेंस जारी कर दिया।