Close

अब सर्दी, खांसी व बुखार की दवा खरीदने वालों का तैयार हो रहा है डेटा, हर रोज दवा दुकानदार ड्रग विभाग को देंगे डेटा

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार : 

अब सर्दी, खांसी व बुखार की दवा खरीदने वालों का तैयार हो रहा है डेटा। दवा दुकानदार इन दवाओं की खरीद करने वालों का नाम, पता से लेकर मोबाइल नंबर नम्बर रजिस्टर पर हर रोज अंकित करना होगा। इसकी सूचना हर रोज दवा दुकानदार ड्रग विभाग को देंगे। नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। इस आशय का निर्देश ड्रग विभाग के द्वारा दवा के दुकानदारों को भेज दिया गया है।विभगीय सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये लगातार सरकार कई पहल कर रही है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है। ताकि पता चल सके कि जिला में कितने लोग सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित हैं। ताकि उन सबों पर नजर रखी जा सके और उनका इलाज मेडिकल टीम के द्वारा करायी जा सके।जानकर बताते हैं कि सर्दी, खांसी व बुखार से ग्रसित मरीज की खोज के लिये पहले से आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सेविकाओं को लगया गया है। मगर दवा दुकानदारों के द्वारा दी गयी रिपोर्ट से इन सबों पर निगरानी में सुविधा के लिये सरकार ने यह निर्देश जारी किया है जो आज से लागू कर दिया गया है।ज्ञात हो कि जब से कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी, खांसी व बुखार की जानकरी लोगों को हुई है तब से जिला में इन दवाओं की बिक्री काफी बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top