न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
हर हाल में जिले में बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से हुई फसलों की क्षति का आकलन बुधवार से जिन पंचायतों में जल जमाव की स्थिति नहीं है वहां सर्वे कार्य शुरू करना है। सर्वे विभाग द्वारा जारी किए गए एप्प के माध्यम से ही किया जाना है। उक्त बातें संयुक्त निदेशक शाष्य तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर रामप्रकाश सहनी ने मंगलवार को कृषि समन्वयक व किसान सलाहाकारों की जिला आत्मा सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कही।
वही संयुक्त निदेशक ने सभी किसान सलाहकारों को अपने-अपने पंचायत के किसानों को गेहूं व मसूर के बीज योजना से लाभांवित करने के लिए डिमांड की सूची तैयार कर पंचायत कृषि कार्यालय में रखने का निर्देश दिया। साथ ही फसल क्षति का अंतिम प्रतिवेदन हर हाल में 12 अगस्त तक किसानों की सूची व जिओ टैंग फोटोग्राफ के साथ जमा करेंगे। ताकि ससमय समेकित प्रतिवेदन जिलाधिकारी से अनुमोदित कराने के बाद सचिव व कृषि विभाग को भेजा जा सके।
मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को ससमय कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर सुवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।