न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा है कि अपराधी कहीं भी छुपे पुलिस उसे खोज ही लेगी। इसी क्रम में आज पच्चास हजार का इनामी बदमाश राजतिलक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम धर दबोचा है। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार राजतिलक के उपर दो दर्जन के करीब संज्ञेय अपराध के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार राजतिलक पर उतर बिहार के कुख्यात जेल में बंद बबलू दूबे की बेतिया कोर्ट परिसर में हुई हत्या में भी शामिल रहने का आरोप है। सरकार ने इसे पकड़ने के लिए पच्चास हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
एसपी श्री झा ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी जो लगातार अपने लक्ष्य में आगे बढ़ रही थी और अंततः उसे पिपरा थाना क्षेत्र के जगिरहा से धर दबोचा गया। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से दो देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा और ज़िंदा कारतूस के एक किलो चरस भी पकड़ा गया है।
एसपी श्री झा ने कहा कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने ने दावा किया कि कोई भी अपराधी मोतिहारी पुलिस से बचकर भाग नहीं सकता उसे एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा।