![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200812_145755.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
हर साल आनेवाली बाढ झेलने को अभिशप्त बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों की परेशानी बाढ के पानी के कम होने के बाद भी कम होने के बजाय बढती ही जा रही है। इस प्रखंड के कई पंचायतों का अब भी जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग है। चैलाहां से वाया अजगरी जटवा जनेरवा,सिसवनियां फुलवार, खैरी, सुंदरपुर, मोहम्मदपुर, गोबरी, मोखलिसपुर, चित्तहां, बेलाडीह, सूखीडीह, बकुलहरा, रोहिनियां, पचरूखा, बुढवा एवं अजगरवा सहित कई गांवों के लाखों लोग दैनिक जीवनयापन के सामानों के लिए जान जोखिम मे डालकर मुख्य मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं।
बताते चले कि चैलाहां-जटवा मार्ग पर बरवाडीह पुल पर बने डायवर्सन के साथ कई जगहों पर बाढ ने सडक को गढ्ढे मे तब्दील कर दिया है। वही चैलाहां- गोखुला बाजार सडक को भी बाढ ने कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणो ने बताया कि बरवाडीह पर पानी के तेजधार में कई साईकिल सवार बहते बहते बचे है। वही पानी कम होने के कारण मोटरबोट को भी चलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में इस मुख्यमार्ग को मोटरेबुल नहीं किया जायेगा तो आपातकालीन सेवा जल्द कैसे पहुंच पायेगी।