न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज केसरिया के बाढ प्रभावित इलाके में स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का नाव से जाकर निरीक्षण किया। अनाज को बर्बाद होने से बचाव को लेकर डीएम के दिए गए निर्देश पर गोदाम में रखे अनाज की बोरियों को तुरंत नाव एवं एसडीआरएफ के वोट से दूसरे गोदाम में सीओ और गोदाम के एजीएम ने शिफ्ट कराया।
बताया गया था कि गोदाम में पानी घुसने के कारण एवं रिसाव से अनाज की बोरी खराब हो रही है। जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए अनाज की बोरियों को नाव से दूसरे गोदाम में पहुंचवाया।
डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि मामले की इन्वेंटरी बनाकर कि किस पदाधिकारी और कर्मी के लापरवाही के कारण इतने अनाज बर्बाद हुए हैं जांच प्रतिवेदन जिला को भेजें। इस क्रम में डीएम ने दूसरे गोदाम का भी निरीक्षण किया और अनाज का ठीक ढंग से रखरखाव करने का निर्देश एजीएम गोदाम को दिया।