न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के करमवा गांव में आज सुबह बिजली के तार टूट कर घर पर गिरने से दो आवासीय सहित चार घर जल कर राख हो गए। इस दौरान आग बुझाने गए गृह स्वामी के पुत्र को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आग लगने की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
पंचायत के मुखिया संपत साह ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है, जो गुरुवार की सुबह करीब चार बजे टूट कर गिर गई। जिससे घर में आग लग गई। अगलगी में प्रदीप प्रसाद और रंजीत प्रसाद के घर का सभी सामान जल गया। घर वालों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।
गृहस्वामी ने बताया कि पहले भी उसी बिजली के तार के टूटने से उसके घर मे लगी आग से लाखों का नुकसान हो चुका है, तब उसने बिजली विभाग को आवेदन देकर बिजली का तार हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन, विभाग ने आज तक कोई पहल नही की और आज फिर से बिजली से आग लग गई और लाखों का नुकसान हो गया।
मुखिया श्री साह ने बताया कि पीड़ित परिवार को फिलहाल राशन सहित अन्य सहयोग कर रहे है। अंचलाधिकारी ने सूचना पाकर कर्मी को जायजा के लिए घटना स्थल पर भेज दिया है। वहीं लगी आग को बुझाने गए गृहस्वामी के दस वर्षीय पुत्र आदित्य को सांप ने काट लिया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घरवालों ने आनन-फानन में उसे सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।