न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बंगाल की खाड़ी व उसके आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पटना सहित सूबे के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पिछले दिनों लगातार पारा सामान्य से ऊपर रहने की वजह से मौसमी सिस्टम में यह बदलाव आया है और बारिश के साथ तेज आंधी और मेघ गर्जन की स्थिति बनी है।
मौसम विभाग में अपने अपडेट में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक स्टफ लाइन के शिफ्ट होने की वजह से बिहार के ऊपरी हिस्से पर दो सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इसका असर बिहार के दक्षिणी इलाके में पड़ रहा है जो अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान की संभावना जता रहा है। उत्तर बिहार के 18 जिलों में इसका आंशिक तौर पर असर देखने को मिलेगा। बीच-बीच में धूप तो निकलेगी लेकिन तेज हवाओं के साथ आने वाले बादल बारिश भी कराएंगे।
मौसमविदों के मुताबिक अगले 24 घंटे सूबे में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी। पटना में पिछले 24 घंटे में दो से तीन बार बारिश के झोंके आए। थंडरस्टॉर्म वाले बादलों के बनने से 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चली और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 30 मिमी बारिश हुई है। बारिश के बाद लोगों ने गर्मी और उमस से राहत पाई है।
उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच लोग छत पर जाकर बारिश में भींगते भी देखे गए। बुधवार को दिन में जहां 4.2 मिमी बारिश हुई वहीं मंगलवार की रात 25.8 मिमी बारिश हुई। पटना के अलावा गया में 17 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है। बुधवार को जिन जिलों में बारिश हुई उनमें मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, वैशाली, पटना, गया, सारण, नवादा, जहानाबाद, सीवान, जमुई, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल , खगडिया, रोहतास, बेगूसराय, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, सहरसा, भभुआ, गोपालगंज, दरभंगा और बक्सर शामिल है। इनमें कुछ जगहों पर बारिश की तीव्रता थोड़ी तेज तो कुछ जगहों पर धीमी रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बिहार में अगले 4 दिनों तक एक साथ दो साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव होने के कारण आंधी तूफान का दौर देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर चक्रवाती हवा का एक सिस्टम बना है जो पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है।