न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज सदर अस्पताल मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वे सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या बरकरार देख नप की जलनिकासी व्यवस्था को लेकर नप पदाधिकारियों को तलब कर शीघ्र जल निकासी का निर्देश दिया। साथ ही नगर इंस्पेक्टर को भी निर्देश देते हुए कहा कि जलनिकासी व्यवस्था में बाधक बने अतिक्रमण को हटाते हुए नप के सफाई कार्य में सहयोग करें।
सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में अस्पताल के डॉक्टरों एवं संबंधित कर्मियों से उनके कार्य को लेकर डीएम ने उनसे बातचीत की। कहा चिकित्सा सेवा कार्य में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। डीएम ने कहा कि सभी लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। उन्होंने डॉक्टरों, कर्मियों एवं अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश भी दिए। वहीं अस्पताल परिसर से जलनिकासी के लिए जिलाधिकारी ने आसपास के नालों की सफाई और नाले पर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया। ताकि जल्द से जल्द जल निकासी हो सके ।
शहर से भी जल निकासी को लेकर नप को दिया निर्देश
जिलाधिकारी एसके अशोक ने जलजमाव से जुझते शहर की स्थिति को गंभीरता से लिया। उन्होंने शहर से जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीएम ने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।