न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज समाहरणालय स्थित राधाकृणन भवन में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम के कंर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में इस कंट्रोल रूम की काफी अहमियत है। जिसके माध्यम से लोगों को सतर्क करते हुए बचाव के उपाय बताते हुए पीड़ितों की मदद करनी है।
उन्होंने कहा कि सभी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो से बात करते रहे। एवं समय समय पर कोरोना के संबंध में सभी प्रकार की सतर्कता बरतने एवं चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह जरूर दें। साथ ही मरीज की समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करने का भी काम करें। इस महत्वपूर्ण कार्य दायित्व की अनदेखी कहीं से उचित नहीं होगी। अब तक आप कर्मियों के बेहतर कार्य ही हमसभी को टार्गेट की ओर बढने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।