
न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी प्रखंड के खांडवा मुशहर टोली के बाढ प्रभावित लोगों के लिए खांडवा पुल के पास एनएच पर चल रहे कम्यूनिटी किचेन का डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार को जायजा लिया। वे किचेन में सब्जी के लिए इस्तेमाल हो रहे खराब आलू को देखकर भड़क गए। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में बाढ पीड़ितों की मदद में कोई कमी न रहे।
डीएम श्री शीर्षत ने कहा- ये बाढ पीड़ित भी हमारे बीच के ही लोग हैं। इनकी देखभाल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने आपदा प्रभारी एडीएम सादिक अख्तर को कई निर्देश भी दिए। इसके बाद वे बाढ पीड़ितों के इलाज के लिये चलाए जा रहे मेडिकल कैंप का भी मुआयना किया। उसके बाद वे बाढ से प्रभावित घरों को देखा तथा सीओ मणिकुमार वर्मा को बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
डीएम एनएच पर रह रहे विस्थापितों से मिलकर उनका हाल जाना। पूछा कि उनलोगों को खाना मिल रहा है कि नहीं। सभी ने बताया कि शनिवार की रात से कम्यूनिटी किचेन के संचालन के बाद से भोजन मिल रहा है। इससे पहले वे लोग किसी तरह अपना समय बिता रहे थे।
मौके पर डीएम के साथ सहायक एडीएम, आपदा प्रभारी एडीएम सादिक अख्तर, सदर एसडीएम प्रियरंजन राजू, बीडीओ किरण कुमारी, सीओ मणिकुमार वर्मा, पंचरूखा पश्चिमी के सरपंच प्रमोद सहनी आदि उपस्थित थे।