न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सुगौली-मोतिहारी/ बिहार :
बदमाशों ने रविवार की देर शाम सुगौली अंचल के पुलिस निरीक्षक कार्यालय में रीडर के रूप में पदस्थापित जवान को गोली मार दी। उसे चिंताजनक स्थिति में छतौनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बेतिया निवासी रीडर मंतोष कुमार सुगौली कार्यालय से काम कर बाइक से घर जा रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने छपवा और पश्चिम चंपारण के मझौलिया के बीच उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी है। इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया है। पुलिस ने सीमा की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।