
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सिकरहना- मोतिहारी/ बिहार :
सिकरहना अनुमंडल स्थित शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव में गत दिनों एक धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच घटित घटना की जांच आज जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक व एस पी नवीन चन्द्र झा ने किया।
जांच के दौरान घटना स्थल पर उपस्थित सिकरहना एसडी ओ व डीएसपी को उक्त घटना में निर्माण हो रहे धार्मिक स्थल के क्षतिग्रस्त भाग व पीडि़त पक्ष के हुए क्षतिग्रस्त समानों का आकलन कर सूची तैयार कर शीध्र प्रतिवेदन समर्पित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। जिसके आलोक में पदाधिकारीयों ने उक्त स्थल का मुआयना करने में जुट गए हैं।
विदित हो कि उक्त मामले में घटना के रोज पीडित पक्ष के मो. मुलाजिम के लिखित शिकायत पर शिकारगंज पुलिस ने सिरौना पंचायत के मुखिया पति झुनझुन कुंअर, देवर संतोष कुंअर, बच्चा सिंह सहित 22 लोगों को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के रोज से हीं घटना स्थल पर एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पायी है। लेकिन, जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के जांच बाद कार्रवाई की रुख क्या होगा भविष्य के गर्भ में है।