न्यूज़ टुडे टीम एक्सक्लूसिव : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इधर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं और मेरे पिता दोनों ने कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हल्के लक्षण होने पर हम दोनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी कमिश्नर की पुष्टि
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. जिसकी पुष्टि बीएमसी के कमिश्नर ने की है. ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडकंप मच गया है.इन दोनों के पहले ही अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. हालांकि कोरोना जांच में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना, मां और भाई समेत 4 लोग पॉजिटिव
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
रेखा के सिक्यूरिटी गार्ड को हुआ कोरोना, बंगला हुआ सील
सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के सुरक्षा गार्ड का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। इसके बाद मुंबई में उनके बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है। करण जौहर, जान्हवी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के बाद, अनुभवी अभिनेत्री रेखा के सुरक्षा गार्ड का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। इसके बाद मुंबई में रेखा के बंगले को बीएमसी ने सील कर दिया है। इस बीच मुंबई में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैंlरेखा के घर के बाहर एक आधिकारिक नोटिस भी लगाई गई है, जिसमें इसे एक कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। रेखा का बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और इसका नाम सी स्प्रिंग्स है। रिपोर्टों के अनुसार हमेशा दो सुरक्षा गार्ड होते हैं जो उसके घर की रखवाली करते हैं। उनमें से एक का कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव का टेस्ट किया गया था और उनका मुंबई के बीकेसी में इलाज चल रहा है। बीएमसी ने पूरे क्षेत्र को भी सैनीटाइज कर दिया है।