न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आइसीएससी बोर्ड द्वारा जारी किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में संत फ्रांसिस एकेडमी के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। छात्रों की सफलता से विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक गौरवान्वित हैं।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 44 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 94 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। सफल विद्यार्थियों में प्रीत गिरि, विक्रम कुमार सिंह, अमृतांशु श्रीवास्तव, विवेक राज, अभिषेक कुमार गिरि, अंतरा प्रकाश, लक्ष्मी कुमारी, अपूर्वा, रितिका कुमारी, सुशी कुमारी, सक्षम गिरि, आयशा, प्रियांशु प्रकाश, रमन कुमार, सिपरियन कुजूर, कुमार शुभम, दिव्या कृति, अल्फ्रेड एक्का आदि शामिल है।
वहीं सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक को दिया है। वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता को लेकर विद्यालय परिसर में भी उत्साह का माहौल है। इधर फादर पॉल मसीह ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही उनके अभिभावकों व शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन के लिए बधाई दिया है।