
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिला प्रशासन मोतीझील से बीस जुलाई से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु करेगा। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को 10 जुलाई से माइकिंग करायी जाएगी। अतिक्रमण हटाने में आनेवाल खर्च की वसूली अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ सदर मोतिहारी के अलावा सीओ पीपराकोठी, बंजरिया व तुरकौलिया अपने अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी संग रहेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मोतीझील अतिक्रमणकारियों की सूची पता सहित गांधी चौक,मधुबन छावनी चौक,रोईंग क्लब,फन ड्राइव पेट्रोल पंप,रहमानिया नर्सिंग होम के पास सहित अन्य जगह फ्लैक्स बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।
सदर एसडीओ को दिया गया निर्देश
सदर एसडीओ द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए विधि व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। अतिक्रमण मामले में पारित अंतरिम आदेश के विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट या जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में वाद दायर किया गया हो तो उस संबंध में डीसीएलआर सदर द्वारा एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाएगी।
15 दिनों में वेंडर जोन में कराएं शिफ्ट
मोतीझील के बीचोबीच सड़क पर अतिक्रमण कर संचालित अस्थायी दुकानों को नगर परिषद द्वारा निर्मित वेंडर जोन में 15 दिनों के अंदर शिफ्ट कराने के लिए कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के द्वारा जेसीबी, बॉबकट,डम्फर व पर्याप्त संख्या में मजदूरों को आवश्यक सामान के साथ व्यवस्था की जाएगी। रोईंग क्लब से मोतीझील किनारे के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
क्षेत्रवार अतिक्रमण हटाने की तिथि निर्धारित
मोतीझील से अतिक्रमण हटाने की क्षेत्रवार तिथि निर्धारित की गयी है। इसमें रहमानिया नर्सिंग होम से गांधी चौक तक 20 जुलाई से 15 अगस्त, गांधी चौक से मिस्कॉट तक 16 अगस्त से 31अगस्त तक, फन ड्राइव पेट्रोल पंप से बेलबनवा खेसरा नंबर 1 तक 1 से 15 सितम्बर तक,गायत्री मंदिर से श्रीकृष्ण नगर होते हुए अगरवा तक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक व रोईंग क्लब से चीनी मिल तक 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने की तिथि निर्धारित की गयी है।