न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या को लेकर लोगों में कभी दहशत है। इस पर नियंत्रण के लिये स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल शहर में पांच मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिसमें दो मोहल्ले को मिलाकर एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन मोहल्ले में घर-घर सर्वे करने, बीमार व संदिग्ध मरीजों की पहचान करने के अलावा लोगों को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने व मास्क पहने के लिये प्रोत्साहित करने के लिए मेडिकल टीम लगा दिया गया है। इस टीम पर निगरानी के लिए व टीम से मिले रिपोर्ट पर अमल करने के लिए भी टीम का गठन कर दिया गया है।
इन मोहल्लों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि मोतिहारी सदर का बनकट वार्ड नं- 1, अगरवा वार्ड नं- 32, नियर सर्वोदय स्कूल, भवानीपुर जिरात वार्ड नं- 20, बेलबनवा वार्ड नं- 22, अमलापट्टी एवं बनियापट्टी वार्ड नं-10, शांतिपुरी वार्ड नं- 23, शामिल है। सुरक्षा को लेकर इन मोहल्ले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी। साथ ही इन मोहल्ले के लोगों को दूसरे मोहल्ले में जाने की इजाजत नहीं होगी। इमरजेंसी सेवा छोड़ अन्य सेवा भी बंद किया जाएगा। मसलन बैंक, डॉक्टर का क्लिनिक, दवा की दुकान के अलावे अन्य आवश्यक सेवा चालू रहेंगी।
बताते हैं कि जो सेवा चालू भी रहेगा वह कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार चलेगा। सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा। मास्क लगाना होगा। इसको लेकर शाम तक इन मोहल्ले में बेरिकेडिंग कर दिया जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संकट से लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। मगर कुछ लापरवाह लोगों के चलते इस बीमारी ने संक्रमण का रूप पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि मोतिहारी शहर के अलावे बंजरिया प्रखंड के दरोगा टोला (मोतिहारी शहर में ही) वार्ड 3, हरसिद्धि प्रखंड के मानिकपुर सरेया वार्ड नं- 9 व पताही प्रखंड के झंडा चौक वार्ड नं- 6 को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।