न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कहते हैं भगवान किस रूप में कब और कहां मिल जाएं कहना मुश्किल है। कोरोना काल में जहां लोगों के लिए भगवान के रूप में चिकित्सकों ने अपनी भूमिका निभाई। उसी प्रकार जिले के एक चिकित्सक ने भी इस दौर में पांच वर्षीय बच्चे का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। मोटर गैराज में काम करने वाले पीपराकोठी के झखरा के बीरा सहनी के घर मे आज खुशियां हैं। इसकी वजह है कि उनका पांच वर्षीय बच्चा को नई जिदगी मिल गई है।
बताया गया कि बीरा सहनी अपने पुत्र के पेट में दर्द की शिकायत लेकर मोतिहारी बेलही देवी मंदिर के नजदीक स्थित स्टोन क्लिनिक मोतिहारी पहुंचे। डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने जब जांच की तो बच्चे के पित्त की थैली में पत्थर की पुष्टि हुई। अभिभावकों से यह भी पता चला कि वह पटना स्थित एम्स में भी दिखा चुके हैं और वहां भी ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है। वैश्विक महामारी के इस दौर में साधन संसाधन की कमी की वजह से ऑपरेशन कराना संभव नहीं दिख रहा। उनकी परेशानी को देखते हुए डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। बच्चे का सफल ऑपरशन के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
मंगलवार को जब बच्चा पुन: अभिभवक के साथ मिलने आया तो अस्पताल के कर्मियों ने बच्चे का स्वागत कर लंबी उम्र की दुआएं मांगी। वही अभिभावक के चेहरे की खुशी वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें खुशी से नम कर गई।