न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय, ब्रावो फाउंडेशन व ब्रावो फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में गत 24 जून को नगर भवन के प्रसाल में एक सौ ग्यारह रिक्तियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिसमे उन्नीस ट्रेड में लगभग सात सौ आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमे बुधवार को आवेदन के स्क्रूटनी के पश्चात दो ट्रेड फीमेल स्टाफ फॉर मास्क एवम प्रोटेक्टिव गियर मेकिंग में पंद्रह रिक्तियों के लिए तीस महिलाओं का साक्षात्कार हुआ वही सेल्स एंड मार्केटिंग में दो रिक्तियों के लिए छह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार संयुक्त श्रम भवन, नियोजनालय, मोतिहारी में जिला कौशल प्रबंधक सुधीर कुमार व ब्रावो फाउंडेशन के स्थानीय कार्यालय प्रबंधक नीरज कुमार ने किया।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बेरोजगारी एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में हम सभी के सामने आ गया है जिसे हम समाज के सभी सक्षम लोगों को मिलकर अपने चम्पारण के लोगों का मदद करना होगा और चुनौतियों से लड़ना होगा।
श्री पांडेय ने आगे बताया कि ब्रावो फाउंडेशन व ब्रावो फार्मा इसी समस्या को दूर करने का एक छोटा सा प्रयास अपने स्तर से करते हुए एक सौ ग्यारह लोगों को रोजगार मुहैया कराने जा रहा है जिसमे बुधवार को जो दो ट्रेड के लिए साक्षात्कार सम्पन्न हुआ है उसमें से चयनित अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अन्दर नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।बाकी ट्रेड के लिए भी अभ्यर्थियों को आवेदन स्क्रूटनी के पश्चात साक्षात्कार के लिए क्रमानुसार जल्द से जल्द बुलाया जाएगा। मौके पर फाउंडेशन के विवेक कुमार, राजेश रंजन, चुलबुल पांडेय, श्रीमती अंजनी तिवारी, विनय कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि मौजूद थे।