न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के आर्यसमाज चौक पर बुधवार की शाम बिरयानी हाउस में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से एक बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त किया है।
छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक मनीष सर्राफ व पुलिस बल के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बिरयानी हाउस में शराब भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है। सूचना पर छापेमारी के दौरान होटल संचालक अशोक कुमार पासवान को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।