न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चकिया-मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिले के चकिया अनुमंडल पुलिस ने एसटीएफ व एसएसबी के संयुक्त छापामारी की कार्रवाई कर रेलवे ट्रैक उड़ाने के एक मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। गिरफ्तार नक्सली संगठन का सदस्य दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी रामचंद्र महतो बताया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 के जून महीने में नक्सलियों ने मेहसी व चकिया स्टेशन के बीच हरपुरनाग गांव के समीप धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था। जिसमें कई मालगाड़ी के बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसटीएफ, मधुबन एसएसबी के अधिकारी व जवान तथा पुलिस बल शामिल थे।