न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड में मोतिहारी से आई मेडिकल टीम ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों सहित करीब डेढ़ सौ प्रवासी लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए नोजेल स्वाब लिया गया।
टीम में आये लैब टेक्नीशियन निर्मल कुमार पोद्दार ने बताया कि जिनका स्वाब लिया गया है उसे जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। जिसका रिपोर्ट तीन दिनों बाद आएगा। जिसकी जांच में जिस व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उसे आइसोलेट किया जाएगा।
स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि कोविड -19 की घर – घर जांच के लिए 28 सुपरवाइजर लगाए गए है।जो प्रखंड क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे। जिसका रिपोर्ट संदिग्ध होगा उसे होम कोरेन्टीन किया जाएगा।