
Iन्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. सोशल मीडिया में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई- भतीजावाद को लेकर आवाज उठा रही है. इस बहस के बीच में सिंगर सोनू निगम ने एक वीलॉग शेयर किया है, जिसके वो ये अगाह करते नजर आ रहे हैं कि सुशांत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से भी ऐसी खबर आ सकती है, क्योंकि जिस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया सक्रिय है. उनके काम करने का तरीका नए बच्चों को परेशान कर रहा हैं.
कई हिट गानें दे चुके सिंगर सोनू निगम ने सुशांत की मौत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में नए सिंगर्स का हाल बयां किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू निगम ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीलॉग शेयर किया है. लगभग साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में सोनू निगम ने बताया है कि किस तरह एक-दो लोगों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा रखा है और वो ही तय करते हैं, किससे गाना गवाना है और किससे नहीं.
वीलॉग में सोनू निगम ने कहा- ‘गुड मॉर्निंग, नमस्ते… मैंने बहुत दिनों से वीलॉग नहीं किया. असल में मेरा मूड नहीं था. पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में. दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है. कोई बहुत निष्ठुर ही होगा, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो. इसके अलावा भारत-चीन के बीच जो चल रहा है,जिसमें भारत के 20 जवान जो घंटों लड़ने के बाद, तड़प-तड़प कर मरे हैं. मैं एक भारतीय हूं लेकिन उससे भी ज्यादा एक इंसान हूं आपकी तरह. मुझे दोनों ही चीजें ठीक नहीं लगतीं. क्या चल रहा है मारा-मारी. इंसान, इंसान को मार रहा है. ये चीजें समझदारी से भी हैंडल हो सकती हैं अगर इंसान चाहे तो. भारत तो चाहता है लेकिन सामने वाला शायद तैयार नहीं है या फिर उसका एजेंडा है कोई. जो दुख की बात है सभी लोगों के लिए..’
आगे उन्होंने कहा- ‘मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए. सभी को लगता है कि वो बिजनेस को रूल करें. मैं लकी था कि बहुत कम उम्र में आ गया था तो मैं इस चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है. मैं सबसे बात करता हूं. कितने लड़के-लड़कियां मुझसे इस बारे में बात करते हैं. वो बच्चे हैं, परेशान हैं वो कि निर्माता काम करना चाहते हैं, निर्देशक काम करना चाहते हैं, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक कंपनी बोलेगी कि ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है. मैं समझ सकता हूं कि आपलोग बहुत बड़े हैं, आप लोग म्यूजिक इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं कि रेडियो में क्या बजेगा, फिल्मों मे.. लेकिन ऐसा मत कीजिए. दुआ-बद्दुआ बहुत बड़ी चीज होती है. ये ठीक नहीं है. ये जो दो लोगों के हाथों में ताकत है न, दो लोग हैं बस म्यूजिक इंडस्ट्री के, दो कंपनी है. उनके हाथों में ताकत है कि वो तय करें कि इसको गवाओ, इसको मत गवाओ..’